💛 Best Shayari 💛
तुम मेरे दर्द की गहराइयों में जाकर तो देखो
कभी अपनी कापती आखो से वो नज़र तो देखो
अगर दीखे मेरा दर्द उसको निकाल लेना
नही तो कभी दर्द के मैदान में उत्तर कर तो देखो
*महक “गुलाब” की आएगी तुम्हारे “हाँथों” से…!!*
*किसी के “रास्ते” से “कांटा” हटाकर तो देखो…!!*
*फ़क़त एक चांद गवाह था मेरी बेगुनाही का,*
*कम्बख्त अदालत ने पेशी अमावस की रात मुकर्रर कर दी!*
*फूल बनने की खुशी में मुस्कुरायी थी कली*,
*क्या खबर थी यह तबस्सुम मौत का पैगाम है*
*तुमसे मिलकर आखिरकार हमें यकीं आ ही गया,*
*ये इश्क मोहब्बत बस किताबों के पन्नों में ही अच्छे हैं.!*